कुल पेज दृश्य

24 नवंबर 2016

सार्वजनिक कंपनियों ने 4 लाख टन दलहन के आयात सौदे किए

आर एस राणा
नई दिल्ली। सार्वजनिक कंपनियों एमएमटीसी, एसटीसी और पीईसी अभी तक 4.06 लाख टन दलहन के आयात सौदे कर चुकी हैं। सूत्रों के अनुसार मध्य नवंबर तक सार्वजनिक कंपनियों ने अरहर के आयात सौदे 1.58 लाख टन के किए हैं, जबकि इस दौरान 1.35 लाख टन मसूर के, 70 हजार टन चना के अलावा 42,500 टन उड़द के आयात सौदे किए हैं।
केंद्र सरकार 20 लाख टन दलहन का बफर स्टॉक बना रही है, इसमें से 10 लाख टन दलहन की खरीद घरेलू मंडियों से की जा रही है, जबकि दस लाख टन दालों का आयात विभिन्न देषों म्यांमार, आस्ट्रेलिया, कनाड़ा, तंजानियां, अमेरिका आदि से किया जा रहा है।............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: