कुल पेज दृश्य

16 नवंबर 2016

ग्वार गम उत्पादों का निर्यात 64 फीसदी घटा

आर एस राणा
नई दिल्ली। विष्व बाजार में मांग कमजोर होने से चालू महीने के पहले सप्ताह (31 अक्टूबर से 6 नवंबर) के दौरान ग्वार गम उत्पादों (ग्वार गम पाउडर, ग्वार स्पलिट और मील) के निर्यात में 63.94 फीसदी की भारी कम आकर कुल 3,086 टन का ही निर्यात हुआ है जबकि इसके पहले सप्ताह में 8,557 टन ग्वार गम उत्पादों का निर्यात हुआ था।
सूत्रों के अनुसार चालू महीने के पहले सप्ताह में ग्वार गम पाडडर का निर्यात घटकर केवल 2,458 टन का ही हुआ है इस दौरान इसका निर्यात औसतन 1,395.87 डॉलर प्रति (एफओबी) की दर से हुआ है जबकि इसके पहले सप्ताह में 6,246 टन ग्वार गम पाउडर का निर्यात औसतन 1,393.4 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ था। इसी तरह से ग्वार स्पलिट का निर्यात 31 अक्टूबर से 6 नवंबर के दौरान 208 टन का औसतन 1,070.14 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ है जबकि इसके पहले सप्ताह में 241 टन ग्वार स्पलिट का निर्यात 1,165.95 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ था।
ग्वार मील का निर्यात चालू महीने के पहले सप्ताह में 420 टन का औसतन 581.28 डॉलर प्रति टन (एफओबी) की दर से हुआ है जबकि इसके पहले सप्ताह में इसका निर्यात 2,070 टन का 547.4 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ था।
इस समय ग्वार सीड में मांग कमजोर है, ग्वार सीड का ज्यादातर व्यापार कैष में होता है जबकि बाजार में करेंसी की उपलब्धता नहीं होने से मांग कमजोर है इसीलिए भाव में गिरावट बनी हुई है। जैसे ही बाजार में करेंसी की उपलब्धता बढ़ेगी, इसके भाव में सुधार आने का अनुमान है।............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: