कुल पेज दृश्य

08 नवंबर 2016

दिल्ली में ओएमएसएस के तहत गेहूं के आवंटन में बढ़ोरती

आर एस राणा
नई दिल्ली। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत दिल्ली में गेहूं के आवंटन में जरुर बढ़ोतरी कर दी है, लेकिन अन्य राज्यों में मात्रा को पिछली निविदा के बराबर ही रखा है। ऐसे में गेहूं की कीमतों में अभी मंदे की संभावना नहीं है। मंगलवार को दिल्ली में गेहूं का भाव 2,125 से 2,150 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
दिल्ली के लिए चालू सप्ताह में एफसीआई ने 7,000 टन गेहूं की निविदा मांगी है जबकि पिछले सप्ताह में केवल 5,000 टन गेहूं की निविदा जारी की थी। उधार पंजाब में चालू सप्ताह में 14,500 टन, हरियाणा में 10,000 टन और मध्य प्रदेष में 8,000 टन गेहूं बेचने के लिए निविदा मांगी गई हैं। अन्य राज्यों में उड़ीसा और असम को छोड़ निविदा की मात्रा पिछली निविदा के बराबर ही है।.......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: