कुल पेज दृश्य

28 दिसंबर 2016

सोना 2 हफ्ते की ऊंचाई पर

सोना 2 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया है। ग्लोबल मार्केट में इसका दाम 1140 डॉलर के ऊपर है। हालांकि सोने में बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। वहीं चांदी भी 16 डॉलर के स्तर पर पहुंच चुकी है। इस हफ्ते सोने और चांदी में लगातार तेजी जारी है। हालांकि कल की बढ़त के बाद कच्चे तेल में दबाव है। लेकिन सुस्ती के बावजूद ब्रेंट में 57 डॉलर के पास कारोबार हो रहा है। अगले हफ्ते से क्रूड के उत्पादन में कटौती शुरु हो हो जाएगी। इस बीच लंदन मेटल एक्सचेंज पर बेस मेटल्स में आज तेजी आई है और कॉपर का दाम करीब 2 फीसदी उछल गया है। जिंक और निकेल में भी जोरदार तेजी आई है। दरअसल जापान का फैक्ट्री आउटपुट नवंबर में बढ़ गया है। वहीं अमेरिका में कंज्युमर कॉन्फिडेंस इस महीने पिछले 15 साल की ऊंचाई पर चला गया है। ऐसे में बेस मेटल की कीमतों को सपोर्ट मिला है। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपये में आज कमजोरी बढ़ गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: