कुल पेज दृश्य

15 दिसंबर 2016

विष्व में सोयाबीन की पैदावार ज्यादा-यूएसडीए

आर एस राणा
नई दिल्ली। विष्व में चालू फसल सीजन 2016-17 में सोयाबीन की पैदावार 338 मिलियन टन होने का अनुमान है। यूनाईटेड स्टेट डिपार्टमेंट आफ एग्रीकल्चर (यूएसडीए) के अनुसार फसल सीजन 2015-16 में विष्वभर में सोयाबीन की पैदावार 313 मिलियन टन की हुई थी।
यूएसडीए के अनुसार भारत और कनाडा में पैदावार ज्यादा होने से दिसंबर महीने के आंकलन के अनुसार विष्वभर में सोयाबीन की पैदावार 338 मिलियन टन होने का अनुमान है, जबकि नवंबर महीने में 336 मिलियन टन सोयाबीन के उत्पादन का अनुमान था। भारत में पहले सोयाबीन के उत्पादन का अनुमान 108 लाख टन का था, जबकि ताजा अनुमान के अनुसार भारत में पैदावार 115 लाख टन होने का अनुमान है।
अमेरिका में सोयाबीन की पैदावार फसल सीजन 2016-17 में 119 मिलियन टन, ब्राजील में 102 मिलियन टन और अर्जेटीना में 57 मिलियन टन होने का अनुमान है। इसके अलावा चीन में 13 मिलियन टन, पैरागेवे में 9 मिलियन टन और कनाडा में 6 मिलियन टन तथा अन्य देषों में 21 मिलियन टन सोयाबीन की पैदावार का अनुमान है।
चालू फसल सीजन में सोयाबीन का निर्यात विष्व भर में 5.53 फीसदी बढ़कर 139.3 मिलियन टन होने का अनुमान है। अमेरिका के साथ ही ब्राजील और अर्जेटीना विष्व के सबसे बड़े सोयाबीन निर्यातक देष हैं, जबकि चीन, यूरोपीय यूनियन (ईयू) और मैक्सिको सबसे ज्यादा आतात करते हैं। इसके अलावा ईरान, ताईवान और इंडोनेषिया भी आयात करते हैं, तथा चालू फसल सीजन में इनके द्वारा भी आयात ज्यादा किए जाने का अनुमान है।
यूएसडीए के अनुसार भारत में सोयाबीन का उत्पादन 115 लाख टन होने का अनुमान है, जोकि पिछले साल के 71 लाख टन की तुलना में 61 फीसदी ज्यादा है। सोयाबीन की पैदावार ज्यादा होने के कारण आगामी महीनों में खाद्य तेलों का आयात पिछले साल की तुलना में कम होने का अनुमान है। ............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: