कुल पेज दृश्य

21 दिसंबर 2016

घरेलू उत्पादन बढ़ने से सोया तेल के आयात में आयेगी कमी

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू फसल सीजन 2016-17 में तिलहनों की पैदावार में हुई बढ़ोतरी से सोया तेल के आयात में कमी आने की आषंका है। माना जा रहा है कि चालू सीजन में तिलहनों का घरेलू उत्पादन बढ़कर 37.5 मिलियन टन का होगा, जबकि पिछले साल 34.8 मिलियन टन की पैदावार हुई थी। चालू सीजन में घरेलू बाजार में सोया तेल का उत्पादन 51 फीसदी बढ़कर 15 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल इसका उत्पादन केवल 10 लाख टन का ही हुआ था।
हालांकि चालू फसल सीजन 2016-17 में सोया तेल की सालाना खपत में बढ़ोतरी होने का अनुमान है। पिछले साल कुल 51 लाख टन सोया तेल की खपत हुई थी, जबकि चालू सीजन में खपत बढ़कर 54 लाख टन होने का अनुमान है। ऐसे में चालू फसल सीजन में सोया तेल का आयात घटकर 38 लाख टन ही होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल इसका आयात 43.6 लाख टन का हुआ था।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएषन आफ इंडिया (एसईए) के अनुसार नवंबर महीने में सोया तेल का आयात 37 फीसदी घटकर 1,64,286 टन का ही हुआ है, जबकि पिछले साल नवंबर महीने में 2,56,836 टन सोया तेल का आयात हुआ था।
हालांकि विष्व बाजार में सोयाबीन की पैदावार चालू फसल सीजन 2016-17 में ज्यादा होने का अनुमान है लेकिन अमेरिका में इसका बायोफ्ल्यू में उपयोग पिछले साल से ज्यादा होग, साथ ही चीन की आयात मांग चालू सीजन में ज्यादा आने का अनुमान है। उधर ब्राजील और अर्जेटीना में सोयाबीन की फसल अलनिनो से प्रभावित होने की आषंका है, जबकि इंडोनेषिया और मलेषिया में भी प्रतिकूल मौसम से क्रुड पाम तेल के भाव होने का अनुमान है। ऐसे में घरेलू बाजार में आगामी दिनों सोया तेल की कीमतों में तेजी ही बनने का अनुमान है।.......................आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: