कुल पेज दृश्य

24 दिसंबर 2016

नवंबर में केस्टर डीओसी का निर्यात बढ़ा, केस्टर तेल का घटा

आर एस राणा
नई दिल्ली। नवंबर महीने में जहां केस्टर डीओसी का निर्यात बढ़ा है, वहीं केस्टर तेल के निर्यात में कमी आई है। नवंबर महीने में केस्टर डीओसी का निर्यात बढ़कर 41,451 टन का हुआ है जबकि अक्टूबर महीने में 31,025 टन का ही निर्यात हुआ था। घरेलू बाजार में केस्टर सीड के भाव नीचे बने हुए हैं, इसलिए माना जा रहा है कि दिसंबर में भी केस्टर डीओसी के निर्यात में अच्छी बढ़ोतरी होगी।
केस्टर तेल का निर्यात नवंबर महीने में घटकर 35,608 टन का ही हुआ है जबकि अक्टूबर महीने में इसका निर्यात 47,112 टन का हुआ था। पिछले साल नवंबर महीने में केस्टर तेल का निर्यात 45,002 टन का हुआ था।
चालू वित्त वर्ष 2016-17 के पहले आठ महीनों अप्रैल से नवंबर के दौरान 3,43,766 टन केस्टर तेल का निर्यात हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 3,43,084 टन का हुआ था। वित्त वर्ष 2015-16 में केस्टर तेल का कुल निर्यात 5,43,274 टन का हुआ था।
सूत्रों के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2016-17 के पहले 8 महीनों अप्रैल से नवंबर के दौरान केस्टर डीओसी का निर्यात 2,94,613 टन का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 3,37,814 टन का हुआ था। नवंबर महीने में केस्टर डीओसी के निर्यात सौदे 67 डॉलर प्रति टन (एफओबी) की दर से हुए हैं, जबकि पिछले साल नवंबर महीने में इसके निर्यात सौदे 101 डॉलर प्रति टन (एफओबी) की दर से हुए थे। चालू वित्त वर्ष 2016-17 के पहले आठ महीनों में दक्षिण कोरिया ने 2,78,157 टन केस्टर डीओसी का आयात किया है। वित्त वर्ष 2015-16 में केस्टर डीओसी का कुल निर्यात 4,56,319 टन का हुआ था।.............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: