कुल पेज दृश्य

07 दिसंबर 2016

गेहूं पर आयात षुल्क हटाने की संभावना

आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार गेहूं के आयात पर 10 फीसदी षुल्क को षून्य कर सकती है। जानकारों के अनुसार भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) द्वारा हाल ही में कहां गया है कि मौसम सामान्य से ज्यादा गर्म रहेगा, जिसका असर गेहूं की पैदावार पर पड़ेगा, इसलिए केंद्र सरकार गेहूं के आयात षुल्क को 10 फीसदी से घटाकर षून्य करने पर विचार कर रही है।
वैसे भी भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के पास गेहूं का भंडार पिछले पांच साल के न्यूनतम स्तर पर है, ऐसे में सरकार गेहूं के आयात को बढ़ावा देना चाहती है। इससे पहले सितंबर में केंद्र सरकार ने गेहूं के आयात षुल्क को 25 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी किया था।
जानकारों के अनुसार आयात षुल्क को अगर घटाकर षन्य किया जाता है तो गेहूं के आयात में तो बढ़ोतरी होगी, भाव में करीब 100 से 150 रुपये की गिरावट आ सकती है। अभी तक 16.80 लाख टन गेहूं का आयात हो चुका है तथा मौजूदा सौदों के आधार पर फरवरी 28 तक 23 लाख टन गेहूं आयात होने का अनुमान था, लेकिन अगर केंद्र सरकार ने आयात षुल्क षून्य कर दिया तो फिर आयात बढ़कर 27 से 28 लाख टन का हो जायेगा।
आस्ट्रेलिया से आयातित गेहूं का भाव इस समय कांडला बंदरगाह पहुंच 1,900 रुपये प्रति क्विंटल है जबकि आयात षुल्क षून्य करने के बाद कांडला पहुंच भाव 1,750 रुपये प्रति क्विंटल रह जायेगा।.......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: