कुल पेज दृश्य

06 दिसंबर 2016

नवंबर में खली के निर्यात में आई कमी

आर एस राणा
नई दिल्ली। नवंबर महीने में खली का निर्यात घटकर 1,08,342 टन का ही हुआ है जबकि पिछले साल नवंबर महीनें में इसका निर्यात 1,20,059 टन का हुआ था। साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएषन आफ इंडिया (एसईए) के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2016-17 के पहले आठ महीनों अप्रैल से नवंबर के दौरान खली के निर्यात में 27 फीसदी की कमी आकर कुल निर्यात 6,62,489 टन का हुआ है जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 9,03,624 टन का हुआ था। खली के निर्यात में आई कमी का प्रमुख कारण विष्व बाजार भाव कम होने के साथ ही घरेलू बाजार में कच्चे माल की कमी होना है।..............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: