कुल पेज दृश्य

15 दिसंबर 2016

सोने में भारी गिरावट

ग्लोबल मार्केट में सोने में भारी गिरावट आई है और कॉमैक्स पर इसका दाम पिछले 11 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। फिलहाल इसका दाम 1140 डॉलर के स्तर पर आ गया है। दरअसल अमेरिका में फेडरल रिजर्व ने ब्याज ब्याज दर 0.25 फीसदी बढ़ा दी है। साथ ही अगले साल भी कम से कम 3 बार ब्याज दरें बढ़ाने का संकेत दिया है। ऐसे में डॉलर 14 साल की ऊंचाई पर चला गया है। वहीं दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ-एसपीडीआर गोल्ड फंड की होल्डिंग गिरकर 850 टन के नीचे आ गई है। ऐसे में सोने पर दबाव बढ़ता जा रहा है। वहीं चांदी में भी गिरावट आई है। साथ ही डॉलर में आई बढ़त से कच्चे तेल पर भी दबाव है। ओपेक का उत्पादन बढ़ने से भी क्रूड की कीमतों पर असर पड़ा है। हालांकि लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि डॉलर में आई बढ़त से रुपया करीब 0.5 फीसदी कमजोर हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: