कुल पेज दृश्य

08 दिसंबर 2016

गेहूं पर आयात षुल्क षून्य किय

आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने गेहूं के आयात पर 10 फीसदी आयात षुल्क को षून्य कर दिया है। सूत्रों के अनुसार इस बाबत जल्दी ही अधिसूचना जारी की जायेगी। गेहूं के आयात षुल्क को षून्य करने से घरेलू बाजार में गेहूं की कीमतों में हल्की नरमी आने का अनुमान है। दक्षिण भारत की मंडियों में गुरुवार को गेहूं के भाव में 50 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई है, लेकिन दिल्ली में भाव 2,150 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।
उत्तर भारत के राज्यों में गुरुवार को गेहूं की निविदा भारी जायेगी, माना जा रहा है कि निविदा में भाव कुछ कम हो सकते हैं। जानकारों के अनुसार गेहूं के आयात षुल्क को षून्य करने का असर उत्तर भारत के राज्यों में गेहूं की कीमतों पर ज्यादा नहीं पड़ेगा, यहां गेहूं के भाव में एफसीआई द्वारा निविदा की मात्रा में बढ़ोतरी करने के बाद ही गिरावट आ सकती है। मालूम हो कि इससे पहले सितंबर में केंद्र सरकार ने गेहूं के आयात षुल्क को 25 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी किया था।.........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: