कुल पेज दृश्य

17 जनवरी 2017

ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम 1205 डॉलर के पार

सोना 2 महीने का ऊपरी स्तर छू चुका है। ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम 1205 डॉलर के पार है। डॉलर में दबाव से सोने को सपोर्ट मिला है और इसके साथ चांदी में भी तेजी का रुख है। हालांकि कच्चा तेल कल के लेवल के आसपास ही कारोबार कर रहा है। इस बीच मॉर्गेन स्टेनली ने कहा है कि सऊदी, कवैत और अल्जीरिया तय मात्रा से ज्यादा भी क्रूड के उत्पादन में कटौती कर सकते हैं। हालांकि दूसरी ओर अमेरिका में कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ता जा रहा है। सितंबर में उत्पादन कटौती पर ओपेक की सहमति के बाद से अमेरिका में क्रूड का उत्पादन रोजाना करीब 5 लाख बैरल बढ़ चुका है।
लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में ऊपरी स्तर से हल्का दबाव है। कल भी इसमें तेज गिरावट आई थी।
एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स ने गेहूं पर से 5 फीसदी अतिरिक्त मार्जिन हटाने का फैसला लिया है जो कल से लागू हो जाएगा। इस बीच डॉलर के मुकाबले आज रुपये में हल्की रिकवरी आई है।

कोई टिप्पणी नहीं: