कुल पेज दृश्य

17 जनवरी 2017

अप्रैल से नवंबर के दौरान दलहन आयात 12.49 फीसदी बढ़ा

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2016-17 के पहले आठ महीनों अप्रैल से नवंबर के दौरान दलहन का आयात मूल्य के हिसाब से 12.49 फीसदी बढ़कर 16,915.55 करोड़ रुपये का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका आयात 15,036.75 करोड़ रुपये का हुआ था।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2016-17 की पहली छमाही अप्रैल से सितंबर के दौरान 21.04 लाख टन दालों का आयात हो चुका है जबकि वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान रिकार्ड आयात 57.97 लाख टन का हुआ था। सूत्रों के अनुसार अक्टूबर से जनवरी के दौरान दलहन आयात में बढ़ोतरी हुई है तथा आयात सौदों में हुई बढ़ोतरी को देखते हुए माना जा रहा है कि मार्च 2017 तक कुल आयात बढ़कर 55 से 60 लाख टन का हो जायेगा।
मंत्रालय के अनुसार अप्रैल से सितंबर 2016 के दौरान सबसे ज्यादा आयात मटर का 11.46 लाख टन का हुआ है, इसके अलावा चना का आयात 0.8 लाख टन का, मूंग और उड़द का 3.86 लाख टन का, मसूर का 1.25 लाख टन का तथा अरहर का आयात इस दौरान 2.23 लाख टन का हुआ है। वित्त वर्ष 2015-16 में मटर का कुल आयात 22.45 लाख टन का हुआ था जबकि चना का आयात 10.31 लाख टन का, मूंग और उड़द का 5.81 लाख टन का और अरहर का आयात 4.62 लाख टन का तथा मसूर का आयात 12.60 लाख टन का हुआ था।.......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: