कुल पेज दृश्य

10 जनवरी 2017

नेफैड की दलहन खरीद 1.50 लाख टन से ज्यादा हुई

आर एस राणा
नई दिल्ली। नेफैड अभी तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 1,56,434 टन दलहन की खरीद कर चुकी है। सूत्रों के अनुसार पांच जनवरी तक नेफैड ने जहां एमएसपी पर 1,03,011 टन मूंग की खरीद की है, वहीं 46,160 टन उड़द की खरीद की है। नेफैड जहां एमएसपी पर अरहर और मूंग की खरीद कर रही है, वहीं उड़द की खरीद बाजार भाव पर की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार चालू सीजन में कंपनी ने 7,263 टन अरहर की खरीद की है, इसमें तेलंगाना से 3,211 टन, कर्नाटका से 2,274 टन और महाराष्ट्र से 1,751 टन अरहर की खरीद हुई है। मध्य प्रदेश से नेफैड ने अभी हाल में खरीद चालू की है तथा पांच जनवरी तक राज्य से केवल 260 टन अरहर की खरीद की गई है।.....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: