कुल पेज दृश्य

05 जनवरी 2017

जौ का आयात बढ़ने से भाव में गिरावट आने का अनुमान

आर एस राणा
नई दिल्ली। जौ की कीमतों में आई तेजी के कारण माल्ट कंपनियों ने बड़ी मात्रा में जौ के आयात सौदे किए हुए हैं। सूत्रों के अनुसार चालू सप्ताह के आखिर तक मुंदडा बंदरगाह पर 60 हजार टन आयातित जौ पहुंचने की संभावना है।
माल्ट कंपनियों ने फ्रांस से जौ की खरीद की है तथा भारतीय बंदरगाह पर पहुंच इसके आयात सौदे 190 डॉलर प्रति टन की दर से हुए हैं जोकि रुपये के हिसाब से 1,250 रुपये प्रति क्विंटल से कम भाव पर पड़ेगा, जबकि इस समय घरेलू मंडियों में जौ के भाव 1,800 रुपये प्रति क्विंटल से उपर बने हुए हैं। जानकारों के अनुसार आयातित जौ माल्ट कंपनियों में पहुंच 1,500 से 1,600 रुपये प्रति क्विंटल बैठेगा, ऐसे में आगामी दिनों में घरेलू बाजार में जौ की कीमतों में गिरावट आ सकती है।
सूत्रों के अनुसार जो 60 हजार टन जौ का आयात हो रहा है, उसमें 30 हजार टन बारमाल्ट माल्टिंग इंडिया का है जबकि 20 हजार टन जयपुर की रुद्रा इंटरप्राइजेज का है, इसके अलावा 10 हजार टन गुड़गांव की द माल्ट कंपनी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का है।...........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: