कुल पेज दृश्य

18 जनवरी 2017

चीनी उद्योग को केंद्र सरकार ने चेताया

आर एस राणा
नई दिल्ली। चीनी की कीमतों में लगातार आ रही तेजी को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने उद्योग को फटकार लगाई है। सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार ने चीनी उद्योग संघ को पत्र लिखा है जिसमें साफ कहां गया है कि चीनी मिलें किसी भी प्रकार की स्ट्टेबाजार में शामिल नहीं हो।
सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार ने उद्योग संघ को लिखा है कि चुनाव आचार संहिता की आड़ में चीनी मिलें दाम बढ़ाना चाहती है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, तथा सरकार इसके खिलाफ कड़ा कदम उठा सकती है।
केंद्र सरकार की इस पत्र के बाद उद्योग संघ ने चीनी मिलों को पत्र लिखकर सुझाव दिया है कि चीनी मिलें किसी भी तरह की सट्टेबाजी में शामिल ना हो, तथा चीनी मिलें बराबर चीनी की बिकवाली खुले बाजार में करती रहें।.......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: