कुल पेज दृश्य

13 जनवरी 2017

सऊदी में उत्पादन कटौती के बाद कच्चे तेल में रिकवरी

ग्लोबल मार्केट में सोना 7 हफ्ते के ऊपरी स्तर से फिसल गया है। दरअसल डॉलर में रिकवरी आई है ऐसे में सोने में दबाव दिख रहा है। हालांकि इसके बावजूद सोना 1190 डॉलर के ऊपर बना हुआ है। वहीं चांदी का दाम 0.5 फीसदी से भी ज्यादा गिर गया है। लेकिन सऊदी में उत्पादन कटौती के बाद कच्चे तेल में रिकवरी आई है और ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट का दाम फिर से 56 डॉलर के पार चला गया है। दरअसल सऊदी ने कहा है कि उसने क्रूड का उत्पादन घटाकर रोजाना एक करोड़ बैरल के नीचे कर दिया है। इस पूरे हफ्ते के दौरान सबसे ज्यादा तेजी बेस मेटल में देखने को मिली है। इस हफ्ते कॉपर का दाम पिछले 7 हफ्ते में सबसे ज्यादा बढ़ा है और इसमे करीब 5 फीसदी की तेजी आई है। वहीं लेड में 7 फीसदी का उछाल रहा, जबकि जिंक और एल्युमीनियम भी करीब 5 फीसदी की साप्ताहिक बढ़त बनाने में कामयाब हुए हैं। चीन और अमेरिका में मांग बढ़ने के अनुमान से बेस मेटल की कीमतों को सपोर्ट मिला है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी है।

कोई टिप्पणी नहीं: