कुल पेज दृश्य

02 फ़रवरी 2017

चीनी उत्पादन में 14 लाख टन से ज्यादा की कमी

महाराष्ट्र और कर्नाटका में उत्पादक कम, उत्तर प्रदेश में ज्यादा
आर एस राणा
नई दिल्ली। पहली अक्टूबर 2016 से चालू हुए पेराई सीजन में 31 जनवरी 2017 तक चीनी उत्पादन में 14.25 लाख टन की कमी आकर कुल उत्पादन 128.55 लाख टन का ही हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 142.80 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। इस समय देशभर में केवल 334 चीनी मिलों में पेराई चल रही है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 494 चीनी मिलों में पेराई चल रही थी।
सबसे बड़े चीनी उत्पादक राज्य महाराष्ट्र के साथ ही कर्नाटका में गन्ना कम होने के कारण मिलों में पेराई बंद होने लगी है। महाराष्ट्र में चालू पेराई सीजन में 31 जनवरी 2017 तक केवल 36.76 लाख टन चीनी का ही उत्पादन हुआ है जबकि पिछले साल राज्य में इस समय तक 54.17 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका था। इस समय राज्य में केवल 58 चीनी मिलों में ही पेराई चल रही है। उधर कर्नाटका में भी चालू पेराई सीजन में अभी तक 20.25 लाख टन चीनी का ही उत्पादन हुआ है जबकि पिछले साल इस समय तक राज्य में 26.92 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका था। राज्य में इस समय केवल 13 चीनी मिलों में पेराई चल रही है।
उत्तर प्रदेश में चालू पेराई सीजन में पहली अक्टूबर 2016 से 31 जनवरी 2017 तक 45.59 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 35.94 लाख टन चीनी का ही उत्पादन हुआ था। तमिलनाडु में चालू पेराई सीजन में अभी तक 3.50 लाख टन चीनी का उत्पादन हुअ है जबकि पिछले साल इस समय तक 2.66 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। गुजरात में 5.75 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है जबकि पिछले साल इस समय तक 6.99 लाख टन का उत्पादन हुआ था।
अन्य राज्यों में आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में चालू पेराई सीजन में 3.50 लाख टन, बिहार में 3 लाख टन, उत्तराखंड में 1.73 लाख टन, पंजाब में 3 लाख टन और हरियाणा में 2.60 लाख टन तथा मध्य प्रदेश में भी 31 जनवरी 2017 तक 2.60 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है। .............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: