कुल पेज दृश्य

06 फ़रवरी 2017

नेफैड की दलहन खरीद 3 लाख टन के पार

आर एस राणा
नई दिल्ली। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर चालू खरीफ सीजन में नेफैड की दलहन खरीद बढ़कर 3,09,855 टन की हो चुकी है। एजेंसी के अनुसार अभी तक हुई कुल खरीद में मूंग की हिस्सेदारी 1,27,126 टन, उड़द की 58,027 टन और अरहर की 1,24,701 टन की है। इस समय मूंग और उड़द की खरीद न के बराबर हो रही है तथा ज्यादा खरीद अरहर की ही हो रही है।
कंपनी जहां एमएसपी पर अरहर और मूंग की खरीद कर रही है, वहीं उड़द की खरीद बाजार भाव पर की जा रही है। नेफैड इस समय महाराष्ट्र, कर्नाटका, तेलंगाना और आंध्रप्रेश के अलावा मध्य प्रदेश से अरहर की खरीद 5,050 रुपये प्रति क्विंटल की दर से कर रही है।...........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: