कुल पेज दृश्य

20 फ़रवरी 2017

कपास उत्पादन 341 लाख गांठ होने का अनुमान -सीएआई

आर एस राणा
नई दिल्ली। पहली अक्टूबर से शुरु हुए चालू सीजन में कपास का उत्पादन 341 लाख गांठ (एक गांठ-170 किलो) होने का अनुमान है जबकि पिछले साल कपास का उत्पादन 337.75 लाख गांठ का उत्पादन हुआ था
कॉटन एसोसिएशन आफ इंडिया (सीएआई) के अनुसार उत्पादक मंडियों में 31 जनवरी तक कपास की आवक 157.75 लाख गांठ की हो चुकी है तथा इस समय दैनिक आवक करीब पौने दो लाख गांठ की हो रही है।
सीआईए के अनुसार चालू सीजन के शुरु में 45 लाख गांठ कपास का बकाया स्टॉक बचा हुआ था जबकि 341 लाख गांठ का उत्पादन होने का अनुमान है, इसके अलावा करीब 19 लाख गांठ का आयात भी हो जायेगा। ऐसे में कुल उपलब्धता 405 लाख गांठ की बैठेगी। चालू सीजन में कपास की कुल खपत 295 लाख गांठ की होने का अनुमान है इसके अलावा करीब 45 से 50 लाख गांठ का निर्यात होने की संभावना है। ऐसे में आगामी नए सीजन के समय कपास का बकाया स्टॉक चालू सीजन के मुकाबले ज्यादा रहेगा। पिछले साल कपास का 72 लाख गांठ का निर्यात हुआ था।
उत्पादक मंडियों में सोमवार को कपास के भाव 41,500 42,000 रुपये प्रति कैंडी (एक कैंडी-356 किलो) रहे, सप्ताहभर में इसकी कीमतों में 1,000 से 1,500 रुपये प्रति कैंडी का मंदा आया है तथा माना जा रहा है मौजूदा कीमतों में और भी 500 से 1,000 रुपये का मंदा आ सकता है लेकिन यार्न मिलों के पास स्टॉक कम है इसलिए नीचे भाव में यार्न मिलों की मांग बढ़ने से भाव में फिर सुधार आयेगा। ..........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: