कुल पेज दृश्य

08 फ़रवरी 2017

केंद्र सरकार के पास 7.76 लाख टन दलहन का स्टॉक

आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के पास इस समय 7.76 लाख टन दलहन का स्टॉक जमा है, तथा चालू सीजन में केंद्रीय पूल में कुल 9.71 लाख टन दालों का स्टॉक था, जिसमें से 77,199 टन दालों का वितरण राज्यों को किया जा चुका है।
केंद्र सरकार के पास कुल दलहन स्टॉक में 5.61 लाख टन दलहन की खरीद घरेलू किसानों से की गई है जबकि 4.06 लाख टन दलहन का आयात किया गया है, कुल आयात में 2.88 लाख टन दालों का आयात भातरीय बंदरगाह पर हो चुका है जबकि 1.12 लाख टन का आयात होना बाकि है।
सरकार के पास केंद्रीय पूल में इस समय 7.76 लाख टन में सबसे ज्यादा 3.16 लाख टन अरहर, 2.06 लाख टन मूंग, 1.20 लाख टन उड़द और 1 लाख टन मसूर तथा 31,765 टन चना का स्टॉक है।.........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: