कुल पेज दृश्य

16 फ़रवरी 2017

अमेरिका में क्रूड का भंडार करीब 95 लाख बैरल बढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर

अमेरिका में भंडार बढ़ने से कच्चे तेल में दबाव बढ़ गया है। कल अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट की रिपोर्ट आई थी, जिसके मुताबिक अमेरिका में क्रूड का भंडार करीब 95 लाख बैरल बढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर चला गया है। भंडार में ये बढ़त बाजार के अनुमान का करीब तीन गुना है। यही नहीं गैसोलीन के भंडार में भी करीब 28 लाख बैरल की बढ़त देखी गई है। ऐसे में कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव बना हुआ है। ग्लोबल मार्केट में चांदी का दाम 18 डॉलर के स्तर पर चला गया है। सोने में भी हल्की बढ़त है। हालांकि बढ़त के बावजूद सोना बेहद छोटे दायरे में कारोबार कर रहा है। दरअसल जनवरी में यूएस इकोनॉमी के शानदार आंकड़ों से अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना मजबूती हो गई है। यूएस फेड चेयरमैन के संकेत के बाद गोल्डमैन सैक्स ने इस साल की पहली छमाही में अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना जताई है। वहीं जे पी मॉर्गन ने कहा है कि मई तक फेड दरें बढ़ा सकता है। इस बीच रुपये में हल्की कमजोरी है।

कोई टिप्पणी नहीं: