कुल पेज दृश्य

01 फ़रवरी 2017

ओएमएमएस के तहत गेहूं की बिक्री जारी रहेगी-एफसीआई

आर एस राणा
नई दिल्ली। भले ही केंद्रीय पूल में का स्टॉक तय मानकों बफर स्टॉक से कम है लेकिन भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत गेहूं की बिक्री जारी रखेंगी। एफसीआई ने फरवरी के पहले सप्ताह के लिए दिल्ली में 16,000 टन गेहूं बेचने के लिए निविदा भी जारी कर दी है।
एफसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ओएमएसएस के तहत गेहूं की बिक्री जारी रहेगी तथा चालू सीजन में ओएमएसएस के तहत अभी तक 40.70 लाख टन गेहूं की बिक्री हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 51.60 लाख टन गेहूं बेचा गया था।
ओएमएसएस के तहत अभी तक हुई कुल बिक्री में हरियाणा में 7.52 लाख टन, मध्य प्रदेश में 6.47 लाख टन, पंजाब में 6 लाख टन, दिल्ली में 3.47 लाख टन, पश्चिमी बंगाल में 5.50 लाख टन, जम्मू-कश्मीर में 1.74 लाख टन और तलिनाडु में 1.55 लाख टन गेहूं की बिक्री हुई है।.........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: