कुल पेज दृश्य

14 फ़रवरी 2017

डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती

कल की भारी गिरावट के बाद कच्चे तेल में रिकवरी आई है। ग्लोबल मार्केट में क्रूड का दाम करीब 0.25 फीसदी बढ़ गया है। नायमैक्स पर इसका भाव 53 डॉलर के पार है। जबकि ब्रेंट 56 डॉलर के नीचे है। आज अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की भंडारण रिपोर्ट पर बाजार की नजर है। इसके साथ ही सोने और चांदी में भी हल्की मजबूती दिख रही है। सप्लाई किल्लत की आशंका से लंदन मेटल एक्ससेंज पर बेस मेटल में भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है। यूरोजोन में आज इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आंकड़े आने वाले हैं। हालांकि अमेरिकी संसद की बैंकिंग कमिटी के सामने आज फेड चेयरमैन जेनेट येलेन का भाषण भी होने वाला है। ऐसे में डॉलर काफी नर्वस है जबकि डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है और एक डॉलर की कीमत 67 रुपये के नीचे है। घरेलू बाजार में नए जीरे की आवक तेजी से बढ़ रही है। वहीं हल्दी और धनिया पर भी नई फसल का दबाव है। अगले महीने से नए गेहूं की आवक और बढ़ने की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं: