कुल पेज दृश्य

20 फ़रवरी 2017

ग्लोबल मार्केट में सोने की तेजी पर ब्रेक

अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने के अनुमान से डॉलर में रिकवरी आई है और ऐसे में ग्लोबल मार्केट में सोने की तेजी पर ब्रेक लग गया है। कॉमैक्स पर सोना 1133 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है। चांदी भी 18 डॉलर के नीचे आ गई है। हालांकि कच्चे तेल में कारोबार के शुरुआत से ही उठापटक जारी है। ओपेक के प्रोडक्शन कटौती की वजह से क्रूड को जहां सपोर्ट मिल रहा है, वहीं अमेरिका में उत्पादन बढ़ने के अनुमान से ऊपरी स्तर से दबाव भी शुरु हो जा रहा है। इस बीच सप्लाई की किल्लत से कॉपर में तेजी का रुख है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर का दाम 6000 डॉलर के पार है, ऐसे में दूसरे मेटल को भी सपोर्ट मिला है।

कोई टिप्पणी नहीं: