कुल पेज दृश्य

23 फ़रवरी 2017

कच्चे तेल में उछाल

अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने के अनुमान से सोने की चाल आज कमजोर पड़ गई है। कॉमैक्स पर सोना दबाव के साथ 1235 डॉलर के पास बेहद छोटे दायरे में कारोबार कर रहा है। चांदी में भी सुस्ती है। लेकिन भंडार में कमी से कच्चे तेल में उछाल है और ब्रेंट का दाम करीब 1 फीसदी उछल गया है। नायमैक्स पर भी क्रूड करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ 54 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। जबकि अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने के अनुमान से एलएमई पर कॉपर कमजोर है। हालांकि डॉलर में नरमी से आज रुपये को हल्का सपोर्ट मिला है।

कोई टिप्पणी नहीं: