कुल पेज दृश्य

09 फ़रवरी 2017

पीडीएस में आधार के बिना नहीं मिलेगा राशन

आर एस राणा
नई दिल्ली। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में राशन का आवंटन अब केवल आधार कार्ड जमा करना के बाद ही मिलेगा। खाद्य एवं उपभोक्ता मामले मंत्रालय की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार 8 फरवरी 2017 से यह नियम लागू हो जायेगा। हालांकि मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, उन्हें आधार कार्ड बनवाने के लिए 30 जून 2107 तक का समय दिया गया है, ऐसे में 30 जून 2017 के बाद बगैर आधार कार्ड जमा कराए उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिलेगा।
खाद्य सुरक्षा के तहत केंद्र सरकार पीडीएस में 2 रुपये प्रति किलो गेहूं और 3 रुपये प्रति किलो चावल उपभोक्ताओं को दे रही हैं। मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार असम, मेघालय और जम्मू-कश्मीर के कार्ड धारकों को राहत दी गई है। ........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: