कुल पेज दृश्य

08 मार्च 2017

विदेश में पूसा 1,121 बासमती स्टीम चावल का भाव 15 फीसदी तेज

आर एस राणा
नई दिल्ली। विश्व बाजार में भारतीय पूसा 1,121 बासमती चावल स्टीम के भाव में जनवरी के मुकाबले फरवरी में 15 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। फरवरी महीने में भारतीय पूसा 1,121 बासमती चावल सेला का भाव बढ़कर 1,090-1,092 डॉलर प्रति टन (एफओबी) हो गया जबकि जनवरी महीने में इसका भाव 954-956 डॉलर प्रति टन (एफओबी) था।
चालू सीजन में बासमती चावल की घरेलू फसल की पैदावार में 25 से 30 फीसदी की कमी आई है, इसीलिए विश्व बाजार में इसके भाव में तेजी आई है। उधर पाकिस्तान बासमती चावल के भाव विष्व बाजार में इस दौरान 6.19 फीसदी बढ़े हैं। पाकिस्तान बासमती चावल का भाव विश्व बाजार में भाव बढ़कर फरवरी में 1,028-1,030 डॉलर प्रति टन (एफओबी) हो गए जबकि जनवरी में इसके औसतन भाव 969 डॉलर प्रति टन थे।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2016-17 के अप्रैल से जनवरी के दौरान मूल्य के हिसाब से बासमती चावल का निर्यात 17,204.02 करोड़ रुपये का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 19,469.16 करोड़ रुपये का हुआ था। एपिडा के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार चालू वित्त वर्ष में मूल्य के हिसाब से बासमती चावल के कुल निर्यात में 10 से 12 फीसदी की कमी आने की आषंका है लेकिन मात्रा के हिसाब केवल 5 फीसदी की ही कमी आयेगा।
करनाल मंडी में बुधवार को पूसा 1,121 बासमती धान का भाव 3,100 रुपये तथा डीपी धान का भाव 3,200 रुपये प्रति क्विंटल रहा जबकि पूसा 1,121 बासमती चावल सेला का भाव 5,900 रुपये और स्टीम का भाव 7,200 रुपये प्रति क्विंटल रहा। ..............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: