कुल पेज दृश्य

07 मार्च 2017

सोने की कीमतों पर दबाव

अमेरिका में इस हफ्ते जारी होने वाले नॉन फार्म पेरोल डाटा से पहले सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ गया है और ये 1225 डॉलर के नीचे आ गया है।  इस महीने ब्याज दरें बढ़ने का अनुमान है ऐसे में डॉलर मजबूत हो रहा है। बाजार की नजर ईसीबी की मॉनेटरी पॉलिसी पर भी है।  चांदी में गिरावट बढ़ गई है और इसका दाम 18 डॉलर के काफी नीचे आ गया है। इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी ने अगले 5 साल में अमेरिका में शेल तेल का उत्पादन करीब 14 लाख बैरल बढ़ने की उम्मीद जताई है। ऐसे में ऐसे में कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव बढ़ गया है। बाजार की नजर आज अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की इंवेंट्री रिपोर्ट पर भी है। गेहूं की कीमतों में आई गिरावट के बाद सरकार ने 15 मार्च से मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू करने का फैसला लिया है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की रिकवरी है।

कोई टिप्पणी नहीं: