कुल पेज दृश्य

21 मार्च 2017

कपास खली की कीमतों में गिरावट



कपास खली की कीमतों में गिरावट आई है। खबर है कि महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में मिलावटी कपास खली बाजार में गई है। खास तौर से अकोला, बीड़ और अमरावती के इलाकों में इस तरह के स्टॉक को बाजार में उतारा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक कुछ ऑल मिल वाले पाम तेल का कचरा और धान की भूंसी को कपास खली में मिलाकर सस्ते दाम पर बेच रहे हैं। जिससे असली कपास खली के कारोबार पर बड़ा असर पड़ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: