कुल पेज दृश्य

31 मार्च 2017

डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती

डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती बढ़ गई है और 1 डॉलर की कीमत 64 रुपए 80 पैसे के पास आ गई है। डॉलर में आई रिकवरी से ग्लोबल मार्केट में सोने की चाल कमजोर पड़ गई है और कॉमैक्स पर ये करीब 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। इसका दाम 1240 डॉलर के स्तर पर आ गया है। जो पिछले 10 दिन का निचला स्तर है। दरअसल डॉलर 2 हफ़्ते की ऊंचाई पर है और ऐसे में चांदी पर भी दबाव बढ़ गया है। 3 दिन तेजी दिखाने के बाद कच्चे तेल में भी आज बिकवाली हावी है। वहीं इस तिमाही शानदार प्रदर्शन के बाद आज कॉपर भी प्रेशर मे आ गया है और लंदन मनेटल एक्सचेंज पर ये करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि इस तिमाही कॉपर में करीब साढ़े 6 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है। जबकि निकेल में इस तिमाही करीब 8 फीसदी की गिरावट रही।

कोई टिप्पणी नहीं: