कुल पेज दृश्य

06 मार्च 2017

सोया डीओसी के निर्यात में भारी बढ़ोतरी

आर एस राणा
नई दिल्ली। फरवरी महीने में सोया डीओसी के निर्यात में 594.40 फीसदी की भारी बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 2,07,977 टन का हुआ है जबकि फरवरी 2016 में इसका निर्यात केवल 29,951 टन का ही हुआ था।
सोपा द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2016-17 के पहले 11 महीनों में जहां सोया डीओसी के निर्यात में 124.39 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, वहीं चालू तेल वर्ष (अक्टूबर-16 से सितंबर-17) के पहले पांच महीनों में इसके निर्यात में 360.98 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से फरवरी के दौरान सोया डीओसी का निर्यात बढ़कर 8,09,271 टन का हुआ है, वहीं पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 3,60,652 टन का ही हुआ था।
चालू तेल वर्ष के पहले पहले पांच महीनों अक्टूबर से फरवरी के दौरान सोया डीओसी का निर्यात बढ़कर 7,33,539 टन का हो चुका है जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 1,59,124 टन का ही निर्यात हुआ था। चालू तेल वर्ष में निर्यात मांग अच्छी रहने का अनुमान है तथा कुल निर्यात बढ़कर 14 से 15 लाख टन होने का अनुमान है।.............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: