कुल पेज दृश्य

15 मार्च 2017

कच्चे तेल में रिकवरी

कल की भारी गिरावट के बाद कच्चे तेल में आज शानदार रिकवरी लौटी है और ग्लोबल मार्केट में क्रूड 3 महीने के निचले स्तर से करीब 1.5 फीसदी उछल गया है। हालांकि इस रिकवरी के बावजूद नायमैक्स पर इसमें 49 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। जबकि ब्रेंट का दाम 52 डॉलर के नीचे है। कल ये 51 डॉलर के भी नीचे लुढ़क गया था।  ओपेक के उत्पादन कटौती के बावजूद कई देशों ने जनवरी में ज्यादा क्रूड का उत्पादन किया है। ऐसे में क्रूड की कीमतों पर दबाव बढ़ गया। कल अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की इन्वेंट्री रिपोर्ट भी आई थी, जिसके मुताबिक अमेरिका में क्रूड का उत्पादन 5 लाख 31 हजार बैरल गिर गया है। ऐसे में क्रूड की कीमतों को सपोर्ट मिला है। अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट भी रिपोर्ट आज  जारी करेगा, जिस पर बाजार की नजर है। आज फेड की बैठक का दूसरा दिन है और देर रात बैठक के नतीजे भी आएंगे। माना ये जा रहा है कि अमेरिका में फेडरल रिजर्व ब्याज दरें बढ़ा सकता है। ऐसे में ग्लोबल मार्केट में सोना और चांदी बेहद छोटे दायरे में कारोबार कर रहे हैं। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती जारी है, रुपया 16 महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया है। एक डॉलर की कीमत 65 रुपये 70 पैसे के नीचे आ गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: