कुल पेज दृश्य

01 अप्रैल 2017

उत्तर प्रदेश में 78 लाख टन हो चुका है चीनी उत्पादन

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू पेराई सीजन में जहां महाराष्ट्र और कर्नाटका में चीनी उत्पादन लगभग बंद हो चुका है वहीं उत्तर प्रदेश में गन्ना ज्यादा होने के कारण 28 मार्च तक चीनी का उत्पादन 78 लाख टन का हो चुका है जबकि पिछले साल इस दौरान केवल 64.9 लाख टन का ही चीनी का उत्पादन हुआ था। राज्य में गन्ना अभी खेतों में खड़ा हुआ है, ऐसे में उम्मीद है कि अप्रैल तक चालू सीजन में पेराई चलने का अनुमान है।
सूत्रों के अनुसार चालू सीजन में राज्य की मिलों ने अभी तक 743.1 लाख टन गन्ने की पेराई की है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 613.9 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। चालू पेराई सीजन में राज्य में 116 चीनी मिलों में पेराई आरंभ हुई थी, जबकि अभी तक केवल 32 चीनी मिलों में पेराई बंद हुई है तथा उद्योग के अनुसार चालू सीजन में राज्य में 85 लाख टन चीनी का उत्पादन होने का अनुमान है।.......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: