कुल पेज दृश्य

19 अप्रैल 2017

चीनी पर स्टॉक लिमिट की अवधि बढ़ाई

आर एस राणा
नई दिल्ली। चीनी की कीमतों को काबू में रखने के लिए केंद्र सरकार ने चीनी पर स्टॉक लिमिट की अवधि को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है। स्टॉक लिमिट की अवधि अप्रैल 2017 को समाप्त हो रही थी।
बुधवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में चीनी पर स्टॉक लिमिट की अवधि को 6 महीने और बढ़ाने पर फैसला लिया गया। चीनी का स्टॉक कारोबारी 30 दिन के लिए 500 टन रख सकते हैं, जबकि पष्चिमी बंगाल में कारोबारी 1,000 टन चीनी का स्टॉक 30 दिन के लिए रख सकते हैं।
चालू पेराई सीजन में उद्योग के अनुसार चीनी का उत्पादन घटकर 203 लाख टन होने का अनुमान है जबकि खाद्य मंत्रालय के अनुसार उत्पादन 225 लाख टन होने का अनुमान है। देश में चीनी की सालाना खपत 245 लाख टन की होती है, हालांकि पेराई सीजन के आरंभ में पहली अक्टूबर को 72 लाख टन का बकाया स्टॉक बचा हुआ था।......................आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: