कुल पेज दृश्य

25 अप्रैल 2017

डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती

आज डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती बढ़ गई है और 1 डॉलर की कीमत 64 रुपये 30 पैसे के पास आ गई है। बेशक इसका असर घरेलू कमोडिटी बाजार पर पड़ेगा। कल की रिकवरी के बाद नायमैक्स पर कच्चे तेल का दाम फिर से 50 डॉलर के नीचे आ गया है। हालांकि निचले स्तर से फिर से रिकवरी आई है। इस बीच ब्रेंट में बढ़त के बावजूद 52 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। रुस में कच्चे तेल का उत्पादन पिछले 30 साल के ऊपरी स्तर पर चला गया है। ऐसे में मार्गन स्टेनली ने कहा है कि कीमतों को सपोर्ट देने के लिए क्रूड के उत्पादन में ज्यादा और लंबे वक्त तक कटौती की जरूरत पड़ेगी। सोना भी कमजोर है और ये कल के स्तर के आसपास ही कारोबार कर रहा है। आज इसका भाव 1275 डॉलर के नीचे है। सोने में सुस्ती का असर चांदी पर भी दिख रहा है। साथ ही मेटल में सुस्ती छाई हुई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: