कुल पेज दृश्य

02 मई 2017

बासमती चावल का निर्यात घटा, गैर-बासमती का बढ़ा

आर एस राणा
नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2016-17 के अप्रैल से मार्च के दौरान जहां मूल्य के हिसाब से बासमती चावल के निर्यात में 4.90 फीसदी की कमी आई है, वहीं गैर-बासमती चावल के निर्यात में 10.58 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान बासमती चावल का निर्यात मूल्य के हिसाब से 21,605.13 करोड़ रुपये का ही हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान इसका निर्यात 22,718.60 करोड़ रुपये का हुआ था।
मात्रा के हिसाब से वित्त वर्ष 2016-17 के अप्रैल से मार्च के दौरान 39.99 लाख टन का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष के दौरान 40.45 लाख टन का निर्यात हुआ था।
गैर बासमती चावल का निर्यात मूल्य के हिसाब से वित्त वर्ष 2016-17 के अप्रैल से मार्च के दौरान बढ़कर 17,121.65 करोड़ रुपये का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में इसका निर्यात 15,483.39 करोड़ रुपये का हुआ था।
मात्रा के हिसाब से वित्त वर्ष 2016-17 के अप्रैल से मार्च के दौरान गैर-बासमती चावल का निर्यात 68.13 लाख टन का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में इसका निर्यात 64.64 लाख टन का हुआ था।
बासमती चावल में निर्यात मांग कम हुई है जिससे चावल के साथ ही धान की कीमतों में मंदा आया है। उत्पादक राज्यों में धान का स्टॉक बचा हुआ है जिससे आगे इसकी बिकवाली और बढ़ने का अनुमान है। करनाल मंडी में पूसा 1,121 बासमती धान का भाव घटकर मंगलवार को 3,250 रुपये और पूसा 1,509 का भाव 3,050 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। बासमती चावल सेला का भाव घटकर 6,400 से 6,500 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।.........  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: