कुल पेज दृश्य

27 मई 2017

खाद्य तेलों के आयात शुल्क में बढ़ोतरी की मांग

आर एस राणा
नई दिल्ली। घरेलू बाजार में तिलहनों की कीमतों में आई गिरावट को रोकने के लिए उद्योग ने आयातित खाद्य तेलों पर आयात शुल्क बढ़ाने की मांग की है। सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (सोपा) ने सरकार को पत्र लिखकर आयात शुल्क बढ़ाने की मांग की है।
सोपा के अनुसार क्रुड सोया तेल पर आयात शुल्क को बढ़ाकर 37.5 फीसदी और रिफाइंड सोया तेल पर आयात शुल्क को बढ़ाकर 45 फीसदी करने की मांग की है। इस समय क्रुड सोया तेल पर 12.5 फीसदी और रिफाइंड सोया तेल के आयात पर 20 फीसदी शुल्क है।
इंदौर मंडी में शुक्रवार को सोयाबीन के भाव 2,900 से 2,950 रुपये और मंडियों में सोयाबीन के भाव 2,750 से 2,850 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। कोटा मंडी में सोयाबीन का भाव 2,750 से 2,800 रुपये प्रति क्विंटल रहा। डीओसी का भाव इंदौर मंडी में 23,500 रुपये और कोटा मंडी में 23,700 रुपये प्रति टन रहा। इंदौर मंडी में सोया रिफांइड तेल का भाव 632 से 633 रुपये प्रति 10 किलो रहा।.............  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: