कुल पेज दृश्य

22 मई 2017

आस्ट्रेलिया से आयातित चना के अगाउ सौदे उंचे भाव में

आर एस राणा
नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया से आयातित चना के आयात सौदे उंचे भाव में हो रहे हैं। आस्ट्रेलिया से आयातित चना के भाव जून डिलीवरी के मुंबई पहुंच जहां 960 डॉलर प्रति टन (सीएंडएफ) की दर से हो रहे हैं वहीं जुलाई के आयात सौदे 975 डॉलर और अगस्त के आयात सौदे 985 डॉलर प्रति टन (सीएडंएफ) मुंबई पहुंच के हो रहे हैं।
आयातकों के अनुसार नया चना के आयात सौदे अक्टूबर-नवंबर डिलीवरी के जहां 775 डॉलर प्रति टन की दर से हो रहे हैं, जबकि नवंबर-दिसंबर डिलीवरी के निर्यात सौदे नई फसल के 760 डॉलर प्रति टन की दर से बोले जा रहे हैं।
मसूर के आयात सौदे जून-जुलाई डिलीवरी के आयात सौदे 635 डॉलर प्रति टन (सीएडंएफ) की दर से हो रहे हैं। म्यांमार से उड़द के एफएक्यू वेरायटी के आयात सौदे जून-जुलाई शिपमेंट के 768 डॉलर प्रति टन और एसक्यू वेरायटी के भाव 963 डॉलर प्रति टन की दर से हो रहे हैं। जून शिपमेंट के अरहर के आयात सौदे 564 डॉलर प्रति टन बोले जा रहे हैं। म्यांमार से आयातित अरहर के आयात भाव सोमवार को मुंबई में 555 डॉलर प्रति टन रहे जबकि उड़द एफएक्यू के भाव 765 डॉलर और एसक्यू 960 डॉलर प्रति टन रहे। .......  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: