कुल पेज दृश्य

24 मई 2017

अलनीनो का प्रभाव कम रहने की उम्मीद

आर एस राणा
नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के बाद अब आस्ट्रेलियाई मौसम ब्यूरो ने भी माना है कि 2017 अंत तक अलनीनो का प्रभाव कम ही रहेगा, तथा अलनीनो का प्रभाव होगा होगा तो भी कुछ समय के लिए ही, इसलिए इसका फसलों पर खास प्रभाव नहीं पड़ेगा।
आस्ट्रेलियाई मौसम ब्यूरो के अनुसार मौसमी प्रक्रिया इंडियन ओशन डाइपोल यानि आईओडी हिंद महासागर पर तैयार हो रहा है जिससे मानसून के और बेहतर होने का अनुमान है। हालांकि आस्ट्रेलयाई मौसम विभाग का मानना है कि केरल में मानसून का आगमन 30 मई के बजाए जून के पहले सप्ताह में होगा।
आईएमडी के अनुसार केरल में मानसून का आगमन 30 मई को होगा, तथा आईएमडी का मानना है कि अलनीनो का प्रभाव बहुत कम होगा। आईएमडी ने चालू सीजन में सामान्य बारिश 96 फीसदी होने का अनुमान है। हालांकि आईएमडी का दूसरा अनुमान जून के पहले सप्ताह में आयेगा, जिसमें मानसून की सही तस्वीर साफ होगी।.........   आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: