कुल पेज दृश्य

23 मई 2017

डॉलर में गिरावट के बावजूद रुपये में कमजोरी

डॉलर में गिरावट के बावजूद रुपये में कमजोरी है और एक डॉलर की कीमत 64.80 रुपये के पास है। डॉलर इंडेक्स गिरकर 97 के नीचे आ गया है। कच्चे तेल की शुरुआती तेजी अब गिरावट में बदल गई है और ग्लोबल मार्केट में क्रूड करीब 0.5 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है।  अमेरिका अपने रिजर्व से कच्चा तेल बेचने की योजना बना रहा है। व्हाइट हाउस के प्रस्ताव के मुताबिक अमेरिका साल 2018 से कच्चे तेल का अपना आधा रिजर्व बेच सकता है। फिलहाल अमेरिका के पास करीब 68.8 करोड़ बैरल कच्चे तेल का स्ट्रैटेजी भंडार है। ऐसे में गोल्डमैन सैक्स ने अगले साल ग्लोबल मार्केट में फिर से क्रूड की ओवर सप्लाई की आशंका जताई है। ऐसे में ओपेक की बैठक में प्रोडक्शन कटौती की मियाद बढ़ने के अनुमान के बावजूद कच्चे तेल में गिरावट आई है। ब्रिटेन के मैनचेस्टर में धमाके के बाद ग्लोबल मार्केट में सोने की चमक बढ़ गई है और कॉमैक्स पर ये 1260 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। चांदी में भी 0.25 फीसदी की मजबूती है।

कोई टिप्पणी नहीं: