कुल पेज दृश्य

19 जून 2017

डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की रिकवरी

डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की रिकवरी आई है। डॉलर इंडेक्स में बढ़त के बावजूद डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूती के साथ खुला है और 1 डॉलर की कीमत 64.40 के नीचे आ गई है। कच्चे तेल में गिरावट बढ़ती जा रही है। पिछले हफ्ते करीब 5 फीसदी का गोता लगाने के बाद आज भी दबाव कायम है और ब्रेंट का दाम 47 डॉलर के स्तर पर आ गया है। जबकि नायमैक्स क्रूड में 44.5 डॉलर के पास कारोबार हो रहा है।  अमेरिका में ऑयल रिग तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में पिछले महीने ओपेक की बैठक के बाद से कच्चे तेल का दाम करीब 13 डॉलर तक लुढ़क चुका है।  डॉलर में रिकवरी से ग्लोबल मार्केट में सोना भी कमजोर पड़ गया है। कॉमैक्स पर ये 1252 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है। हालांकि चांदी में निचले स्तर से रिकवरी आई है और इसका दाम करीब 0.5 फीसदी बढ़ गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: