कुल पेज दृश्य

07 जुलाई 2017

जून में डीओसी का निर्यात 14 फीसदी बढ़

आर एस राणा
नई दिल्ली। जून महीने में डीओसी के निर्यात में 14 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 1,50,918 टन का हुआ है जबकि पिछले साल जून महीने में इसका निर्यात केवल 1,32,771 टन का ही हुअ था।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (एसईए) के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2017-18 के पहले तीन महीनों अप्रैल से जून के दौरान डीओसी के निर्यात में 64 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 4,99,140 टन का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में इसका निर्यात 3,04,703 टन का हुआ था। घरेलू बाजार में अनुकूल मौसम से तिलहनों की पैदावार में हुई बढ़ोतरी से भाव पिछले साल की तुलना कम रहे हैं जिसकी वजह से डीओसी के निर्यात में अच्छी बढ़ोतरी बनी हुई है।
जून में जहां मई के मुकाबले सोया डीओसी, सरसों डीओसी और राइसब्रान डीओसी के निर्यात में कमी आई है, वहीं केस्टर डीओसी के निर्यात में इस दौरान भारी बढ़ोतरी हुई है। जून महीने में सोया डीओसी का निर्यात 41,328 टन का हुआ है, जबकि सरसों डीओसी का निर्यात 44,074 टन का हुआ है। इस दौरान केस्टर डीओसी का निर्यात 62,516 टन का हुआ है।
उपलब्धता ज्यादा होने के कारण घरेलू बाजार में जून महीने में डीओसी की कीमतों में भी मई के मुकाबले गिरावट आई है। जून महीने में सोया डीओसी के भाव भारतीय बंदरगाह पर घटकर औसतन 371 डॉलर प्रति टन रह गए जबकि मई में इसके भाव 388 डॉलर प्रति टन थे। इसी तरह से इस दौरान सरसों डीओसी के भाव 238 डॉलर प्रति टन से घटकर 230 डॉलर प्रति टन रह गए। केस्टर डीओसी के भाव मई महीने में भारतीय बंदरगाह पर 173 डॉलर प्रति टन थे जोकि जून में घटकर 164 डॉलर प्रति टन रह गए।.................आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: