कुल पेज दृश्य

10 जुलाई 2017

सोना पिछले 4 महीने के निचले स्तर पर

ग्लोबल मार्केट में सोना पिछले 4 महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गया है। सोना 1210 डॉलर के पास कारोबार हो रहा है। अमेरिका में नॉन फार्म पेरोल डाटा अनुमान से बेहतर आया है। जून में वहां 2,22,000 लोगों को नौकरियां मिली हैं जबकि बाजार को करीब 1,80,000 नौकरियों का अनुमान था। ऐसे में अमेरिका में ब्याज दरें और बढ़ने की संभावना बढ़ गई है। चांदी में सोने से भी ज्यादा गिरावट आई है और कॉमैक्स पर ये 15.5 डॉलर के नीचे आ गया है। पिछले हफ्ते चांदी में करीब 7.5 फीसदी की भारी गिरावट आई थी। चांदी की कीमतें पिछले 16 महीने के निचले स्तर पर आ गई हैं। कच्चे तेल में जोरदार तेजी आई है और इसका दाम करीब 1 फीसदी बढ़ गया है।  बढ़त के बावजूद नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 45 डॉलर के नीचे है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर को अमेरिका में रोजगार के अच्छे आंकड़ों से सपोर्ट मिला है और इसकी गिरावट पर ब्रेक लग गई है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकवरी है और 1 डॉलर की कीमत 64.5 रुपये पर आ गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: