कुल पेज दृश्य

25 जुलाई 2017

उड़द की बुवाई डयौढ़ी, मूंग और मोठ की 80 फीसदी से ज्यादा

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ में राजस्थान में जहां उड़द की बुवाई राज्य सरकार द्वारा तय लक्ष्य से डयौढ़ी हुई है, वहीं मूंग की बुवाई 88.6 फीसदी और मोठ की 81.8 फीसदी पूरी हो चुकी है। राज्य के कृषि निदेशालय के अनुसार 20 जुलाई तक राज्य में उड़द की बुवाई बढ़कर 4.75 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि राज्य सरकार ने बुवाई का लक्ष्य केवल 3 लाख हैक्टेयर ही तय किया था।
राजस्थान के कृषि मंत्रालय के अनुसार राज्य में पिछले साल इस समय तक उड़द की बुवाई 3.24 लाख हैक्टेयर में ही हुई थी जबकि कुल बुवाई 4.77 लाख हैक्टेयर में हुई थी। अन्य फसलों में मूंग की बुवाई खरीफ में राज्य में 12.41 लाख हैक्टेयर में और मोठ की बुवाई 9.81 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक राज्य में इनकी बुवाई क्रमशः 11.26 लाख हैक्टेयर और 4.99 लाख हैक्टेयर में ही हुई थी। दलहन की कुल बुवाई राजस्थासन में बढ़कर चालू खरीफ में 27.82 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 20.42 लाख हैक्टेयर में ही हुई थी।
तिलहनी फसलों में सोयाबीन की बुवाई घटकर चालू खरीफ में अभी तक केवल 7.95 लाख हैक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक राज्य में 10.22 लाख हैक्टेयर में सोयाबीन की बुवाई हो चुकी थी। मूंगफली की बुवाई बढ़कर चालू खरीफ में 5.24 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 3.98 लाख हैक्टेयर में ही बुवाई हो पाई थी। तिलहनों की कुल बुवाई घटकर चालू खरीफ में 15.65 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 16.85 लाख हैक्टेयर में तिलहनी फसलों की बुवाई राजस्थान में हो चुकी थी।......   आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: