कुल पेज दृश्य

21 जुलाई 2017

डॉलर में दबाव से सोने में हल्की तेजी

डॉलर में दबाव से सोने में हल्की तेजी आज भी जारी है और इसका दाम 3 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर जा चुका है। लगातार दूसरे हफ्ते सोने में तेजी देखी जा रही है और इस हफ्ते इसका दाम करीब 1.5 फीसदी बढ़ चुका है। एसपीडीआर गोल्ड की होल्डिंग लगातार गिर रही है। ऐसे में सोने को सिर्फ कमजोर डॉलर से सपोर्ट मिला है। चांदी में भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है और इस हफ्ते के दौरान चांदी करीब 2 फीसदी बढ़ चुकी है।
कच्चे तेल में भी मजबूती कायम है। ब्रेंट का दाम 49 डॉलर के ऊपर है। बाजार की नजर तेल उत्पादक देशो की बैठक पर है, जिसमें लीबिया और नाइजीरिया को उत्पादन में कटौती से छूट को खत्म करने पर बात हो सकती है। डॉलर के मुकाबले रुपये में आज मजबूती आई है और 1 डॉलर की कीमत 64.35 रुपये के नीचे आ गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: