कुल पेज दृश्य

01 जुलाई 2017

अरहर की बुवाई पिछड़ी, मूंग और उड़द की बढ़ी

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ में जहां अरहर की बुवाई पिछड़ रही है, वहीं मूंग और उड़द की बुवाई में बढ़ोतरी हुई है। कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में अरहर की बुवाई अभी तक केवल 5.69 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 6.41 लाख हैक्टेयर में हो चुकी थी।
मूंग की बुवाई चालू खरीफ में बढ़कर 6.26 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में मूंग की बुवाई केवल 3.32 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई थी। मूंग की बुवाई राजस्थान में 3.67 लाख हैक्टेयर में तथा कर्नाटका में 1.58 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है। उड़द की बुवाई चालू खरीफ में 2.92 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 1.71 लाख हैक्टेयर में ही उड़द की बुवाई हो पाई थी।
व्यापारियों के अनुसार महाराष्ट्र की अहमदनगर मंडी में नई उड़द की आवक चालू हो गई है, हालांकि अभी नए मालों की आवक सीमित मात्रा में हो रही है लेकिन माना जा रहा है कि मध्य जुलाई तक दैनिक आवक बढ़ेगी। मंडी में नई उड़द 5,400 से 5,600 रुपये प्रति क्विंटल बिकी है तथा क्वालिटी अच्छी बताई जा रही है।............... आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: