कुल पेज दृश्य

03 जुलाई 2017

चीनी पर बढ़ सकता है आयात शुल्क


आर एस राणा
नई दिल्ली। विश्व बाजार में चीनी की कीतमों में आई गिरावट को देखते हुए केंद्र सरकार इसके आयात शुल्क में 20 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार चीनी के आयात शुल्क को 40 फीसदी से बढ़ाकर 60 फीसदी कर सकती है।
इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) ने केंद्र सरकार से चीनी के आयात शुल्क को बढ़ाने के लिए जून में पत्र लिखा था। रॉ-षुगर के भाव विश्व बाजार में घटकर 30 जून को 13.81 सेंट प्रति पाउंड रह गए थे जबकि व्हाईट चीनी का भाव सोमवार को विश्व बाजार में 398.90 डॉलर प्रति टन रह गया। केंद्र सरकार ने शुन्य शुल्क पर 5 लाख टन रॉ-शुगर के आयात की अनुमति मिलों को दी हुई है, जोकि भारतीय बंदराहों पर पहुंच भी चुकी है।
घरेलू बाजार में चीनी की कीमतों में आज हल्का सुधार देखा गया, दिल्ली में चीनी के भाव बढ़कर 3,900 से 3,925 रुपये और उत्तर प्रदेश में चीनी के एक्स फैक्ट्री भाव बढ़कर 3,650-3,800 रुपये प्रति क्विंटल, बिहार में 3,750 से 3,825 रुपये, कर्नाटका में 3,350 से 3,475 रुपये तथा महाराष्ट्र में भाव 3,400 से 3,475 रुपये प्रति क्विंटल (टैक्स अलग) है।
जानकारों के अनुसार केंद्र सरकार ने अगर आयात शुल्क में बढ़ोतरी की तो घरेलू बाजार में चीनी के भाव और भी 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल का सुधार आने का अनुमान है। वैसे भी इस समय चीनी में बड़ी खपत कंपनियों की मांग अच्छी बनी हुई है, साथ ही आगे त्यौहारी सीजन भी है।..............   आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: