कुल पेज दृश्य

20 जुलाई 2017

सोने की तेजी पर ब्रेक

यूरोपीय सेंट्रल बैंक की बैठक से पहले सोने की तेजी पर ब्रेक लग गया है और ग्लोबल मार्केट में ये गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। डॉलर में रिकवरी से भी सोना थोड़ा कमजोर हुआ है। एसपीडीआर गोल्ड की होल्डिंग गिरकर 816 टन के स्तर पर आ गई है। पिछले एक हफ्ते में इसमें लगातार गिरावट आई है। चांदी में भी ऊपरी स्तर से दबाव है।
कच्चे तेल में कल की 2 फीसदी की जोरदार तेजी के बाद आज दबाव दिख रहा है। हालांकि दबाव के बावजूद ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट का दाम 49 डॉलर के ऊपर है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड में 47 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। कल ईआईए की इन्वेंट्री रिपोर्ट आई थी और इसका भंडार करीब 47 लाख बैरल गिर गया है। ओपेक और अमेरिका से क्रूड का उत्पादन लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में ऊपरी स्तर से दबाव भी दिखा है।
आज डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी है। 1 डॉलर की कीमत 64.40 रुपये के नीचे है।

कोई टिप्पणी नहीं: