कुल पेज दृश्य

24 जुलाई 2017

मौसम विभाग की चेतावनी, जारी रहेगा बारिश का दौर

मॉनसून देश के पश्चिमी और पूर्वी इलाके में सक्रिय हो गया है। गुजरात में भारी बारिश का दौर जारी है और इसके सीमा में अब राजस्थान भी आ गया है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन तक गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। खास तौर से बनासकांठा, पाटन और वलसाड में बारिश का दौर जारी रहेगा।
पिछले 24 घंटे में गुजरात में करीब 5 गुना ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई है। जबकि राजस्थान में 3 गुना ज्यादा बारिश हुई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में गुजरात और राजस्थान के अलावा झारखंड, ओडिशा, बंगाल और बिहार में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर में भी तेज बारिश हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: